रोग प्रबंधन : सॉफ्ट वाटरी रॉट

यह बोट्रीयोडिप्लोडिया थियोब्रोमे कवक से होता है|

लक्षण

  • इसका संक्रमण सर्वप्रथम भूरे रंग के रूप में फलों के निचले हिस्से से प्रारंभ होता है और ऊपर की तरफ बढ़ता है|
  • फल धीरे-धीरे संक्रमित क्षेत्र में मुलायम / अधिक नमी युक्त हो जाता है ,यह संक्रमण फल को चोट लगने से अथवा  फल के निचले हिस्से / पुष्पन  क्षेत्र से फल में आता है|

 

 

 

 

प्रबंधन

  • फलों को किसी भी तरह की चोट से बचाये,बैगिंग करना लाभप्रद होता है|
  • कार्बेंडाजिम 2 ग्राम प्रति लीटर जल में घोलकर स्प्रे करे|