मीली बग क्या है ?
मीली बग का वैज्ञानिक नाम Ferrisia Virgata है , यह एक चूषक कीट है जो पत्तियों फलों और मुलायम हरे भाग का रस चूस कर उसे संक्रमित करता है और क्षति पहुंचाता है|
नर मीली बग पौधों को नर की अपेक्षा अधिक क्षति पहुंचाती है |
मुख्यत: ऐसा देखा गया है की मादा मीली बग नर मीली बग से ज्यादा हानिकारक होती है |
जीवन चक्र
अण्डे– इसके अण्डे जमीन में रहते हैं और तकरीबन एक माह में इससे निम्फ / लार्वा उत्पन्न हो जाते है |
निम्फ / लार्वा – क्रियाशील निम्फ / लार्वा पौधे का रस चूसना प्रारम्भ कर देते है |
वयस्क – नर कीट में पंख निकल आते हैं और यह पौधों हानि कम पहुंचाते हैं ,मादा कीट पौधों को अत्यधिक नुकसान पहुंचाती है और बहुत तेजी से जनसंख्या वृद्धि करती है |
मीली बग फलों को कैसे नुकसान पहुंचाता है ?
- निम्फ एवं मादा कीट अधिकाँशतः पौधों को हानि पहुंचाते हैं
- मादा कीट पत्तियों .मुलायम. शाखाओं और फलों का रस चूस कर उसकी वृद्धि को प्रभावित करती है
- पौधो की पत्तियां धीरे धीरे पीली पड़ने लगती है और पौधे से नीचे गिर जाती है
- अत्यधिक संख्या में होने पर पत्तियों के पिछले भाग में एक सफेद आवरण दिखता है जो छूने पर चिपचिपा और मोम युक्त सा प्रतीत होता है |कीट की संख्या अधिक होने पर पौधा सूटी मोल्ड नामक रोग जो कवक / फंगस जनित है उससे प्रभावित होता है,सूटी मोल्ड बीमारी पौधे के लिए अत्यंत हानिकारक है |
प्रबंधन
- बगीचे की नियमित सफाई करते रहे और पौधों की जांच करते रहे |
- पौधे के तने पर गोंद युक्त प्लास्टिक बैंड / स्टिकी बैंड लगाये क्यों की इस कीट का परिवहन चीटियों के द्वारा होता है स्टिकी बैंड लगाने के कारण चीटिया फल वृक्ष पर नहीं चढ़ पाती है |
- कीट कम संख्या में होने पर डिटर्जेंट से संक्रमित क्षेत्र को धोने से बचाव होता है, इसके बाद क्लोरोपाइरीफोस 20 ई सी का 2 मिली लीटर प्रति लीटर जल में घोल बनाकर मिट्टी में ड्रैंचिंग करे और पत्तियों की पिछली सतह पर स्प्रे करें
- निम्नलिखित कृषि रसायनों में से किसी एक का स्प्रे एक बार और अन्य का दूसरी और तीसरी बार छिड़काव करने पर लाभप्रद होता है|
- बूप्रोफेज़िन 25 % एस . सी @ 1 मिली /लीटर जल
- क्लोरोपाइरीफोस 20 ई. सी. @ 5 मिली /लीटर जल
- सल्फोक्साफ्लोर 24 % एस. सी . @ 0.5 मिली /लीटर जल
- मैलाथियान 50 ई. सी. @ 2 मिली /लीटर जल
- बहुत अधिक संक्रमण होने पर पौधे की मोटी छटाई / हार्ड प्रूनिंग करें (कटी शाखाओं को खेत के बाहर ले जाकर जला दे)|